South Africa's vs Australia 11 11 11 Moment: 11.11.11 ऐसी तारीख एक हजार साल में एक बार आती है, विश्वास कीजिए उस दिन, क्रिकेट में, एक ऐसा संयोग देखने को मिला था, जिसे सिर्फ कुदरत का करिश्मा ही कह सकते हैं। उस दिन यानि कि 11.11.11 को खेले जा रहे एक टेस्ट के खेल में, एक मुकाम ऐसा आया था जब साउथ अफ्रीका को 11:11 बजे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट जीतने के लिए 111 रन चाहिए थे। है न मजेदार! ये बड़ा अजीब टेस्ट था। देखिए क्या हुआ था :
11 नवंबर का दिन, साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया केपटाउन टेस्ट : इस 3 दिन के टेस्ट में ढेरों रिकॉर्ड बने पर 11 नवंबर 2011 को 11 बजकर 11 मिनट पर टेस्ट जीतने के लिए 111 रन की जरूरत जैसा कोई रिकॉर्ड नहीं बना- ये बात अलग है कि किसी 'रिकॉर्ड बुक' में इसका जिक्र नहीं होगा। 'नेल्सन (111)' का ऐसा नजारा बड़ा अनोखा था।
पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद, माइकल क्लार्क के 151के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया ने 284 रन बनाए। क्लार्क के 151 के बाद, अगला सबसे बड़ा स्कोर 44 था और सिर्फ चार बल्लेबाज दो अंक के स्कोर तक पहुंचे। जवाब में शेन वॉटसन के 5/17 और रयान हैरिस के 4/33 ने दक्षिण अफ्रीका को 96 रन पर ही आउट कर दिया।