Temba Bavuma Record: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कोलकाता टेस्ट में मुश्किल हालात में अर्धशतक जड़ने के बाद अब गुवाहाटी में उनके सामने बड़ा मौका है। बस 31 रन और बनाते ही बावुमा टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 1000 रन पूरे करने वाले सिर्फ 9वें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही वह पूर्व दिग्गज शॉन पॉलक को भी पीछे छोड़ देंगे और फाफ डु प्लेसिस–ग्रीम स्मिथ की दिग्गज लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
भारत के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए खास रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद टेंबा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज ने भारत में 15 साल बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज की। ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में बावुमा ने मुश्किल परिस्थिति में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जमाया और टीम को संभाला।
अब गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (22 नवंबर) से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में बावुमा इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। कप्तान के तौर पर उनके नाम अभी 11 टेस्ट की 19 पारियों में 969 रन दर्ज हैं। यानी सिर्फ 31 रन बनाते ही बावुमा टेस्ट कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे कर लेंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन जाएंगे।