Advertisement

नंबर 4 पर खेलते हुए शतक जड़ ग्रीन ने अपनी काबिलियत साबित की: हॉकले

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बेसिल रिर्जव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी चर्चा में रही। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने भी उनकी तारीफ में कसीदे

Advertisement
Green's ton vindicates selectors' decision to stick him in at no. 4: Hockley
Green's ton vindicates selectors' decision to stick him in at no. 4: Hockley (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Mar 01, 2024 • 03:50 PM

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बेसिल रिर्जव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी चर्चा में रही। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कैमरून ग्रीन की शानदार नाबाद 174 रन की पारी चयनकर्ताओं के उन्हें बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर बनाए रखने के सही फैसले की गवाही देती है।

IANS News
By IANS News
March 01, 2024 • 03:50 PM

इस साल की शुरुआत में एशेज के दौरान मिचेल मार्श के बेहतर प्रदर्शन के कारण बाहर होने के बाद ग्रीन ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में अपना स्थान वापस हासिल कर लिया। लेकिन, ग्रीन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन पारियों में 50 रन के पार जाने में नाकाम रहे।

Trending

बेसिन रिजर्व में चल रहे पहले टेस्ट में ग्रीन ने 275 गेंदों पर 174 रनों की जवाबी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 89/4 के मुश्किल समय से बाहर निकालते हुए अपनी टीम को पहली पारी में 383 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

हॉकले ने एसईएन रेडियो पर कहा, "मैं ग्रीन के लिए खुश हूं। वो आत्मविश्वास के साथ क्रीज पर डटे रहे और 174 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी यह पारी इस बात की गवाह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें नंबर 4 पर रखने का फैसला बिल्कुल सही लिया है।

"उम्मीद है कि वह आने वाले कई अन्य मैचों में यही फॉर्म बनाए रखेंगे। यह शानदार पारी है। इससे पता चलता है कि मौके मौजूद हैं। जाहिर तौर पर एक बहुत ही सुलझी हुई पुरुष टीम है, लेकिन इतने सारे लोगों का आना और स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार रहना बहुत अच्छा है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement