आईपीएल 2024 में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार भारत की टीम में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था। इस मौके को पूरी तरह भुनाने के बाद उन्हें अब टेस्ट टीम में भी जल्द एंट्री मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा, लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरे पर जाने के लिए फिट हो पाएंगे?, वहीं इस दौरे के लिए मयंक यादव का नाम भी सामने आ रहा है, जिन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का बेसब्री से इंतजार होगा। शमी की वापसी पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में मयंक यादव को भी मौका मिल सकता है।
उनके अनुभव की कमी तो टीम इंडिया को खलेगी ही लेकिन भरपाई करने के लिए कई दावेदार भी लाइन में हैं। आकाशदीप का नाम इसमें सबसे आगे है लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली का मानना है कि टीम इंडिया को युवा पेसर मयंक यादव पर दांव चलना चाहिए।