Fifth T20 Cricket Match Between: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 42 रनों से जीतकर श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही आउट हो गई।
संजू सैमसन ने इस मुकाबले में बल्लेबाज की भूमिका को बखूबी अंजाम देते हुए 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के लगाए। शिवम दुबे ने भी लोअर मिडिल ऑर्डर पर आते हुए 12 गेंदों पर तेज 26 रन बनाए। इसके अलावा युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 24 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। जिंबाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए।
168 रनों के टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही, जब पारी की तीसरी गेंद पर ही मुकेश कुमार ने वेसली मधेवेरे को बगैर खाता खोले आउट कर दिया। मुकेश ने जिम्बाब्वे के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को भी 10 रन के निजी स्कोर पर चलता करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई।