Advertisement

जिम्बाब्वे ने तीसरे टी20 में भारत को दिया 153 रनों का टारगेट, सिकंदर रजा ने बनाया खास रिकॉर्ड

Fourth T20 Cricket Match Between: हरारे, 13 जुलाई (आईएएनएस): जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने

Advertisement
Harare : Fourth T20 Cricket Match Between India And Zimbabwe
Harare : Fourth T20 Cricket Match Between India And Zimbabwe (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 13, 2024 • 06:28 PM

Fourth T20 Cricket Match Between:

IANS News
By IANS News
July 13, 2024 • 06:28 PM

Trending

हरारे, 13 जुलाई (आईएएनएस): जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर सबसे गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ये सीरीज का चौथा मुकाबला है और टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है।

इस मैच में जिम्बाब्वे के ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। वेसली मधेवेरे ने 24 गेंदों पर 25 और तदिवानाशे मरुमनी ने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली। रजा ने इस दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए।

इस पारी के साथ रजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन और 50 विकेट लेने की शानदार उपलब्धि दर्ज की है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ सिर्फ पांच ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है। यानी उन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं और साथ ही 50 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। सिकंदर रजा ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं।

सिकंदर रजा अब तक 2001 रन बनाने के अलावा 65 विकेट भी ले चुके हैं। इस मामले में बांग्लादेश के धुरंधर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टॉप पर हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2551 रन बनाने के अलावा 149 विकेट भी लिए हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 2165 रन और 96 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

इस पारी के साथ रजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन और 50 विकेट लेने की शानदार उपलब्धि दर्ज की है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ सिर्फ पांच ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है। यानी उन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं और साथ ही 50 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। सिकंदर रजा ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद ने चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला है। सीरीज में काफी सफल गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में केवल 22 रन दिए लेकिन उनको विकेट नहीं मिला।

Advertisement

Advertisement