Kapil Sharma: आज के इस बदलते दौर में दर्शक सिर्फ मनोरंजन ही नहीं चाहते, बल्कि वह ऐसा कंटेंट भी चाहते हैं जो उन्हें हंसाए और उनके पसंदीदा हस्तियों से बात कर मजेदार किस्से भी बताए। ऐसे में नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4' की डिमांड खूब है।
शो के नए एपिसोड में क्रिकेट के तीन दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ नजर आएंगे और जमकर मस्ती करेंगे।
शो के निर्माताओं ने नए एपिसोड की हल्की सी झलक दिखाते हुए प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि चीयरलीडर्स भी राहुल द्रविड़ के स्ट्राइक पर आने की प्रार्थना करती थीं ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिल सके। इसका कारण यह था कि जब युवराज और सहवाग बल्लेबाजी करते थे, तो लगातार छक्के चलते रहते थे और मैदान पर धमाल मच जाता था।