एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले से पहले धार्मिक नगरी काशी में क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम की विजय के लिए विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया। वाराणसी के रविंद्रपुरी स्थित उमाशंकर मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगे और खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ हवन-पूजन कर टीम इंडिया के लिए शक्ति और मनोबल की कामना की।
देशभर में जहां क्रिकेट प्रेमी दुआओं और उत्साह के साथ इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं, वहीं काशी में यह अनूठा आयोजन भारतीय टीम को विजयश्री दिलाने की प्रबल इच्छा को दर्शाता है। हवन-पूजन के दौरान विशेष मंत्रोच्चारण के साथ भगवान से प्रार्थना की गई कि भारतीय टीम पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत हासिल करे।
आयोजन में शामिल अमन सोनकर ने कहा, "हमने यह हवन पूजन टीम इंडिया की जीत के लिए कराया है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला है। इस मैच में भारत ऑपरेशन सिंदूर की तरह मुंहतोड़ जवाब दे और विजयी हो, यही कामना की गई है।"