रोहित और विराट का टीम में होना आत्मविश्वास बढ़ाता है: केएल राहुल (Image Source: IANS)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार को रांची में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली सीरीज का हिस्सा हैं। सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने कहा है कि दोनों का टीम में होना आत्मविश्वास को बढ़ाता है।
मैच से एक दिन पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब केएल राहुल से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा के मुताबिक जवाब दिया।
केएल राहुल ने कहा, "रोहित और विराट टीम में लौट रहे हैं। उन दोनों का महत्व बहुत बड़ा है। टीम में सीनियर खिलाड़ियों का होना ड्रेसिंग रूम के आत्मविश्वास को बढ़ाता है। दोनों की मौजूदगी से हम बेहद खुश हैं।"