Hay, Abbbas, Foulks & Ashok get maiden NZ's central contracts (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड ने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार इसमें शामिल किया गया। इनमें भारत में जन्मा एक खिलाड़ी भी शामिल है।
2025-26 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज मिचेल हे, ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास, तेज गेंदबाज जैक फॉल्क्स और लेग स्पिनर आदित्य अशोक चार नए चेहरे हैं।
आदित्य अशोक का जन्म 5 सितंबर 2002 को तमिलनाडु के वल्लोर में हुआ था। आदित्य जब चार साल के थे, तो परिवार के साथ न्यूजीलैंड बस गए।