'ए भाई जरा देख कर चलो,' अभिषेक शर्मा को योगराज सिंह ने दी खास सलाह (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर योगराज सिंह ने युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।
भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया। इससे पहले टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर योगराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, "मैं अभिषेक शर्मा के लिए विशेष तौर पर कहना चाहता हूं कि उसे कम-से-कम 15 ओवर खेलने की कोशिश करनी चाहिए। अगर वह 15 ओवर खेल जाएगा, तो टीम इंडिया 300 के करीब स्कोर बना लेगी। पहले टी20 में उसने अपना विकेट एक तरह से फेंका। अगर अभिषेक जल्दी आउट होता है, तो इससे भारतीय टीम को नुकसान होता है।"