Hyderabad : Third day of first test match between India and England (Image Source: IANS)
विशाखापत्तनम, 3 फरवरी (आईएएनएस) डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दूसरे सत्र में जसप्रीत बुमराह के दोहरे झटकों से भारत ने चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 33 ओवर में 155/4 रन कर दिया। वह भारत से अभी पहली पारी में 241 रन पीछे है।
सत्र की शुरुआत बर्थडे बॉय जैक क्रॉली को 18 के स्कोर पर जीवनदान मिलने से हुई, जब शुभमन गिल शॉर्ट मिडविकेट पर मौका नहीं पकड़ सके। क्रॉली ने बुमराह की गेंद पर चार चौके लगाए और यहां तक कि अश्विन को दाईं ओर लेग-गली से मारकर एक चौका भी लगाया।