भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए मैच विनर बनकर उभरे। अपनी विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर हार्दिक ने भारत को खिताबी जीत दिलायी। हार्दिक ने अपनी पारी के दौरान बड़े-बड़े शॉट लगाए। इसमें एक शॉट सीधे कैमरामैन के कंधे पर जाकर लगा। गेंद अगर कंधे के ऊपर लगी होती, तो कैमरामैन मुश्किल में पड़ सकता था।
हार्दिक पांड्या ने कैमरामैन से मिलकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें गले लगाते हुए दर्द कम करने की कोशिश की। हार्दिक ने कैमरामैन के कंधे पर बर्फ भी रखी। इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बीसीसीआई ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हार्दिक पांड्या ने कहा, "मैंने काफी सीधा शॉट लगाया था, जो सीधा जाकर उनके कंधे पर गिरा। मैं काफी चिंतित था। भगवान मेरे साथ थे कि गेंद और ऊपर की तरफ नहीं गई। कंधे पर सूजन जरूर होगी, लेकिन वह भी भाग्यशाली हैं कि गेंद ऊपर नहीं लगी। मैं उनसे मिलकर क्षमा मांगने गया था। मैंने पिछले 10 साल के अपने करियर में हमेशा उन्हें अपने आस-पास देखा है। मैं बस यही देखना चाहता था कि वह फिट रहें। मैं खुश हूं कि गेंद कहीं नाजुक जगह पर नहीं लगी और वो फिट हैं।"