आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और डेवोन कोनवे ने लगाई लंबी छलांग (Image Source: IANS)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी के साथ-साथ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे को जबरदस्त फायदा हुआ है। जो रूट शीर्ष स्थान पर जमे हुए हैं।
ट्रेविस हेड एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पारी की शुरुआत कर रहे हेड ने एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 170 रन बनाए थे। इसकी बदौलत उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे। उन्हें इन दोनों पारियों का फायदा हुआ है और 6 स्थान की छलांग लगाते हुए वह शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। कैरी नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं।