SL Masters: वडोदरा के बीसीए स्टेडियम की फ्लडलाइट्स में एक बार फिर पुराने सितारे छा गए, जहां असेला गुणरत्ने के शानदार अर्धशतक और अपनी अनुशासित डेथ बॉलिंग की बदौलत श्रीलंका मास्टर्स ने गुरुवार रात को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल), 2025 के पहले सीजन के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 21 रन से हरा दिया।
मुश्किल विकेट पर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स के कप्तान कुमार संगकारा (47) ने एक सोची-समझी पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल शुरुआत से उबारा। इसके बाद असेला गुणरत्ने (64) ने एक शानदार अर्धशतक जमाकर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद टीम को संभाला और आखिरकार 20 ओवर में 173/9 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने मैदान पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दो रन आउट भी किए, जबकि स्टार ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स ने परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए शीर्ष क्रम के तीन विकेट चटकाए। इसमें संगकारा का बेशकीमती विकेट भी शामिल है। अनुभवी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों में छह चौके लगाकर श्रीलंका मास्टर्स के लिए लय स्थापित की।