In-form England aim for Ashes glory after 3-0 Test sweep over Pakistan (Image Source: IANS)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 से 28 अक्टूबर तक होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इन दिनों चर्चा में है। इस सीरीज के जरिए मेजबान टीम के पास मौका होगा फॉर्म वापसी का, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर इंग्लैंड कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
मैच में नियमों की देखरेख की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्य रिची रिचर्डसन की अगुवाई में मैच अधिकारियों की टीमें करेंगी।
दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। पहला टेस्ट 7 से 11 अक्टूबर तक मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।