IND-W v AUS-W: Litchfield hundred fires Australia to highest ODI total against India (Image Source: IANS)
![]()
मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस) फोएबे लीचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 189 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत की महिलाओं के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर 338/7 बनाया।
लीचफील्ड के स्टाइलिश 119 और हीली के शानदार 82 रनों ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट पर 338 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और इस प्रारूप में भारत के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर का एक नया रिकॉर्ड बनाया, जिसने 2018 में 7 विकेट पर 332 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।