भारत बनाम साउथ अफ्रीका: बाराबती स्टेडियम पहुंचे फैंस, टीम इंडिया से जीत की उम्मीदें (Image Source: IANS)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को बाराबती स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया जीत के साथ पांच मुकाबलों की इस सीरीज की शुरुआत करेगी।
एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "हम इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं। इस मैच को लेकर हम काफी उत्सुक हैं। हमें सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीद है। भारत इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 से लीड बनाएगा।"
एक अन्य फैन ने कहा, "भारत इस मैच में 250-300 के बीच स्कोर बना सकती है, जबकि उसके गेंदबाज मेहमान टीम को 120 रन तक समेट सकते हैं।"