साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसा लगातार 19वीं बार है जब टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में टॉस गंवाया। भारत इकलौता ऐसा देश है, जिसने वनडे क्रिकेट में लगातार 19 टॉस गंवाए हैं।
भारत ने साल 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल से लेकर अब तक किसी भी वनडे मैच में टॉस नहीं जीता है। इस लिस्ट में नीदरलैंड की टीम दूसरे पायदान पर है, जिसने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 वनडे मुकाबलों में टॉस हारा था।
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं। इनके अलावा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा भी भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।