एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बचपन के कोच महेंद्र सिंह चौहान का मानना है कि इस मुकाबले में भारत ही जीतेगा। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को टूर्नामेंट का विजेता बताया है।
कोच महेंद्र सिंह चौहान ने आईएएनएस से कहा, "भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को जीतेगी। भारत एशिया कप में सबसे संतुलित टीम है। भारत की युवा टीम शानदार है। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन और कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस एशिया कप में भारत को कोई भी टीम शिकस्त नहीं दे सकती है। एशिया कप भारत के ही नाम होगा।"
इस मुकाबले को लेकर जम्मू में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना के लिए विधिवत मंत्रोच्चारण किया गया। इस दौरान वेदपाठियों ने आईएएनएस से कहा, "भारत अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करता आया है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को हराएगा। हम टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"