ICC World Test Championship Final: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
WTC Final: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने मैच में लेफ्ट आर्म स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा और चार तेज गेंदबाजों को एकादश में रखा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि रविचंद्रन अश्विन को बाहर करना कठिन था, लेकिन पिच और परिस्थितियों को देखकर यह फैसला करना पड़ा। वहीं कीपर के रूप में केएस भरत एकादश में हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड एकादश का हिस्सा हैं।
Trending
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ़ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड