IPL 2023, IPL, Chennai Super Kings, Mumbai Indians, MS Dhoni, Rohit Sharma, (Image Source: IANS)
Chennai Super Kings: आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से खेला जाना है। इस बार दो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों पर सबकी निगाहें होंगी। पहला नाम रोहित शर्मा का है, जो इस बार बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे। जबकि, दूसरा नाम एमएस धोनी का है, जिनका ये आखिरी सीजन हो सकता है।
इस बीच रोहित शर्मा और एमएस धोनी को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू के एक बयान ने फैंस के बीच हलचल तेज कर दी है।
अंबाती रायडू ने कहा कि रोहित शर्मा को 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में जाते देखना पसंद करेंगे। इतना ही नहीं वो चाहते हैं कि धोनी के रिटायर होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सीएसके का नेतृत्व करें।