भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर डाइनिंग टेबल, चाय-पान की दुकान, गली-नुक्कड़, चौक-चौराहे पर राजनेताओं के जीत और हार के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच इन मुद्दों में अब आईपीएल की भी एंट्री हो चुकी है, क्योंकि शक्रवार यानी 22 मार्च से दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीगों में शुमार आईपीएल का आगाज होने वाला है, लेकिन चुनाव क्रिकेट के लिए भी मुसीबत बन सकता है इसका एहसास 2009 में ही हो गया था।
भारतीय क्रिकेट फैंस वर्षों से जानते हैं कि देश में हर पांच साल में होने वाले लोकसभा चुनाव सरकार के भाग्य का फैसला करते हैं। साल 2009 में उन्हें पहली बार एहसास हुआ कि चुनाव का असर क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी पड़ सकता है।
साल 2009 में आईपीएल का दूसरा संस्करण लोकसभा चुनावों के कारण संकट में पड़ गया। फिर, बीसीसीआई को इसे भारत से बाहर शिफ्ट करना पड़ा जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका में पूरा टूर्नामेंट खेला गया।