Ireland beat Afghanistan by six wickets to secure maiden Test victory (Image Source: IANS)
![]()
अबू धाबी, 1 मार्च (आईएएनएस) आयरलैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां टॉलरेंस ओवल क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की।
अफगानिस्तान को 218 रनों पर समेटने के बाद 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, आयरलैंड ने चौथी पारी में 3 विकेट पर 13 रन बनाकर खुद को फिसलन भरी स्थिति में पाया, लेकिन आयरलैंड ने कप्तान एंडी बालबर्नी के नाबाद 58 और लोर्कन टकर के नाबाद 27 रनों की मदद से छह विकेट से अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की।