Ireland make history with maiden Test victory over Afghanistan (ld) (Image Source: IANS)
![]()
अबू धाबी, 2 मार्च (आईएएनएस) आयरलैंड ने शनिवार को एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड जैसे स्थापित टेस्ट खेलने वाले देशों की उपलब्धियों को पछाड़ते हुए पहली टेस्ट जीत हासिल करने वाली छठी सबसे तेज टीम बन गई।
2018 में रेड-बॉल प्रारूप में अपनी शुरुआत के छह साल बाद, आयरलैंड की इस ऐतिहासिक जीत का मार्ग केवल आठ मैचों में तेजी से सामने आया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सापेक्ष अनुभवहीनता के बावजूद था।