Ishan Kishan cleared of dissent after anger towards on-field over ball exchange (Image Source: IANS)
Ishan Kishan: ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच मैके में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन गेंद बदले जाने को लेकर हुए विवाद पर डेविड वॉर्नर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस पूरे मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से स्पष्टीकरण की मांग की है।
खेल के अंतिम दिन की शुरुआत से पहले जब भारतीय टीम को नई गेंद थमाई गई थी तब भारतीय खिलाड़ी और ख़ासकर ईशान किशन अंपायर्स से काफ़ी नाराज़ दिखाई दिए। स्टंप माइक्रोफ़ोन पर कैद हुई आवाज़ में अंपायर शॉन क्रेग को यह कहते हुए सुना गया था कि पिछली गेंद पर काफ़ी खरोंच थी जबकि किशन गेंद बदले जाने के निर्णय को मूर्खतापूर्ण करार देते सुनाई दिए थे।
क्रेग ने कहा, "आपने गेंद को खरोंचा और हमने गेंद बदल दी। अब इस पर आगे चर्चा नहीं होगी, खेल शुरू करते हैं।"