नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59 ) के आतिशी अर्धशतकों तथा प्लेयर ऑफ द मैच हरप्रीत बराड़ (22 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराकर शीर्ष दो में स्थान हासिल कर लिया।
पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद राजस्थान की चुनौती को 20 ओवर में सात विकेट पर 209 रन पर रोक लिया। पंजाब की 12 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह 17 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब ने इस तरह प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। दूसरी तरफ राजस्थान को 13 मैचों में 10 वीं हार का सामना करना पड़ा और वह नौंवें स्थान पर है।
राजस्थान छह ओवर में एक विकेट पर 89 रन की आतिशी शुरुआत के बाद मध्य ओवरों में लड़खड़ा गया। ध्रुव जुरेल ने 31 गेंदों में 53 रन की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए लेकिन 20वें ओवर में जुरेल के आउट होने से राजस्थान को झटका लगा। राजस्थान को आखिरी दो ओवर में 30 रन चाहिए थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में मात्र आठ रन दिए। आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत के सामने राजस्थान की सारी उम्मीदें जुरेल पर टिकी हुई थीं।