अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जापानी टीम घोषित, काजुमा काटो-स्टैफोर्ड संभालेंगे कमान (Image Source: IANS)
काजुमा काटो-स्टैफोर्ड को मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जापान का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए निखिल पोल और टिमोथी मूर को भी टीम में शामिल किया गया है। यह विश्व कप 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।
जापान को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं। टीम 5 जनवरी को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहां 10 जनवरी को तंजानिया और 12 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्मअप अप मैच खेलेगी।
रियो सकुरानो-थॉमस को जापान की अंडर-19 टीम का हेड कोच बनाया गया है, जो इस वक्त जापान की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के एक्टिव खिलाड़ी हैं। वहीं, जापान की सीनियर पुरुष टीम के कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग अंडर-19 टीम के असिस्टेंट कोच होंगे।