जितेन रामानंदी : पांड्या के साथ खेल चुका गुजराती, जिसने भारत को एशिया कप में चौंकाया (Image Source: IANS)
ओमान के तेज गेंदबाज जितेन रामानंदी ने भारत के खिलाफ अपनी शानदार चमक बिखेरी है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 33 रन देकर 2 शिकार किए।
जितेन रामानंदी ने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को कैच आउट कराया। इसके अलावा, उन्होंने हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई। जिस गेंद पर उन्होंने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया, वो करीब 142 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी गई थी।
आपको बता दें कि जिस हार्दिक पांड्या को रामानंदी ने पवेलियन लौटाया, उसी पांड्या के साथ कभी यह गेंदबाज इंटर क्लब टूर्नामेंट में खेला करता था।