ICC Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उसने नेशनल बैंक स्टेडियम में गत चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस हार से पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप की कमजोरियां उजागर हो गईं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 320 रनों का पहाड़ खड़ा किया और मेजबान पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की तरफ से सउद शकील (6) और बाबर आजम (64) ने पारी की शुरुआत की। शकील के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान (3) भी कुछ खास नहीं कर पाए। चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमान (24) और सलमान अली अघा (42) ने पारी को जरूर संभाला, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए खुशदिल शाह (69) ने बनाए। पाकिस्तान ने एक समय 128 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए थे।