Kemar Roach reaches 250-wicket landmark as West Indies on verge of series sweep vs Bangladesh (Image Source: IANS)
Kemar Roach: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने युवा शमर जोसेफ के लिए कुछ खास बातें कहीं। उन्होंने बढ़ती फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ रेड-बॉल क्रिकेट में जोसेफ को अपनी विरासत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
जोसेफ ने एडिलेड में डेब्यू के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने आगमन की घोषणा की । उनके प्रदर्शन में स्टीव स्मिथ को पहली ही गेंद पर आउट करना और मात्र 94 रन देकर 5 विकेट लेना शामिल था।
हालांकि केमार रोच ने जोसेफ के नंबर-11 पर शानदार बल्लेबाजी कौशल का जिक्र नहीं किया।