KKR VS LSG: आईपीएल 2025 में खासतौर पर कोलकाता में होम टीम के लिए अनुकूल परिस्थितियां ना मिल पाने को लेकर चर्चा समाप्त नहीं हुई है। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घर पर मिली चार रनों से हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
रहाणे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, "अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। जो हमारे क्यूरेटर हैं उनको बहुत पब्लिसिटी मिली है। आप जो भी होम एडवांटेज के बारे में लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं। अगर मुझे कोई दिक्कत होगी तो मैं आप लोगों के बजाय आईपीएल से बात करूंगा और इससे संबंधित अधिकारियों से चर्चा करूंगा।"
लखनऊ के 238 रनों के जवाब में कोलकाता ने 234 रन बनाए, जहां हर तरह के गेंदबाजों की जमकर खबर ली गई। हालांकि कोलकाता के लिए चिंता की बात यह रही कि वह अपने प्रमुख स्पिनरों से पूरे आठ ओवर भी नहीं करा पाए। सुनील नारायण ने तीन ओवर में 38 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हो पाया और उनके खिलाफ दो चौके और तीन छक्के लगे।