KKR VS LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मुकाबला काफी कड़ा साबित हो सकता है। अब तक दोनों टीम मुकाबले में जीटी का पलड़ा भारी रहा है- दोनों के बीच हुए पांच मुक़ाबलों में से चार में जीत जीटी को मिली है। हालांकि पिछली बार जब ये टीमें लखनऊ में भिड़ीं थीं, तो एलएसजी ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में हैं-जीटी ने धीमी शुरुआत के बाद लगातार चार मुकाबले जीते हैं, जबकि एलएसजी भी लगातार दो जीत के साथ लय में लौट आई है। ऐसे में लखनऊ में एक रोमांचक और कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
जीटी को पूरन से बच कर रहना होगा
इस सीजन निकोलस पूरन गजब की फॉर्म में हैं और पांच पारियों में 288 रन बनाकर अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 24 छक्के जड़ दिए हैं और 50 बाउंड्रीज का आंकड़ा छूने से बस एक स्ट्रोक दूर हैं। पूरन की ये आक्रामक बल्लेबाजी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही--उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं, जिससे एलएसजी को कई मौकों पर तेज रफ्तार से गेम में बढ़त मिली है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूरन (288) सबसे ऊपर हैं। 100 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूरन का स्ट्राइक रेट (225) भी सबसे ज्यादा है।