Kolkata Knight Riders: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने साथ ही कहा कि खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका ध्यान सही दिशा में है और वह अपनी कमियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं।
आईपीएल 2024 सत्र से पहले मुंबई के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या ने रोहित की जगह संभाली थी। रोहित ने टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम के आखिरी मैच में 38 गेंदों पर 68 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने 14 मैचों में 32.08 के औसत तथा 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाये जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
रोहित ने जियोसिनेमा से कहा,''एक बल्लेबाज के रूप में मैं जानता हूं कि मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा हूं लेकिन इतने वर्षों तक खेलने के बाद मैं जानता हूं कि मैं ज्यादा सोचूंगा तो मैं खेल नहीं पाऊंगा। मैं सिर्फ यही कोशिश कर रहा हूं कि मेरी सोच सकारात्मक रहे और मैं सही दिशा में अभ्यास करता रहूं और अपने खेल की कमियों को दूर करता रहूं।''