Kotian & Mulani pick seven wickets as India A beat India D by 186 runs (Image Source: IANS)
India A:
अनंतपुर, 15 सितंबर (आईएएनएस) तनुश कोटियन और शम्स मुलानी की मुंबई की ऑलराउंड जोड़ी ने सामूहिक रूप से सात विकेट चटकाए, जिससे इंडिया ए ने रविवार को ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम ‘ए’ में खेले गए दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में इंडिया डी को 186 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।