बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एशिया कप सुपर-4 के अपने पहले मैच में दुबई में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया। टूर्नामेंट में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे लिटन दास ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
लिटन दास श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। लिटन ने 16 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान लिटन दास ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। लिटन अंतर्राष्ट्रीय टी20 में बांग्लादेश की तरह से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। लिटन ने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा।
लिटन दास के 114 मैचों में 2,556 रन हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 126.59 है। सर्वाधिक स्कोर 83 है। दूसरे नंबर शाकिब अल हसन हैं। हसन ने 129 मैच में 2,551 रन बनाए हैं। हसन ने 13 अर्धशतक लगाए हैं।