Lucknow: IPL 2025- LSG vs SRH (Image Source: IANS)
आईपीएल 2025 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने यहां एकना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को हुए डबल-हेडर के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। लखनऊ के लिए जीतना जरूरी है क्योंकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसकी कड़ी टक्कर है।
सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। कप्तान पैट कमिंस ने माना कि टीम ने अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेला है।