Manchester: Team England Practice Sessiom (Image Source: IANS)
Team England Practice Sessiom: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहा है। मैच से पूर्व हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वे मैदान पर किसी भी तरह के टकराव से पीछे नहीं हटेंगे।
स्टोक्स ने कहा, "यह एक बड़ी सीरीज है और इसमें जोश दिखेगा। हम जानबूझकर कोई शुरुआत नहीं करेंगे, लेकिन हम किसी भी तरह की टकराव वाली स्थिति में पीछे भी नहीं हटेंगे।"
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। हमें लॉर्ड्स में जीत के बाद एक बेहद जरूरी ब्रेक मिला। मैं दो दिन बिस्तर पर रहा। यह एक अच्छी जीत और एक अच्छा ब्रेक था। हम अगले हफ्ते भी इसी ऊर्जा के साथ खेलने की कोशिश करेंगे।