भारतीय क्रिकेट टीम को गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन के रिकॉर्ड अंतर से हराया। टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी हार है। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में मार्को जानसेन की अहम भूमिका रही। गेंद और बल्ले से इस खिलाड़ी ने मैच में अंतर पैदा किया। मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार लेते हुए जानसेन ने कहा कि भारत में जीतना हमेशा खास होता है।
जानसेन ने कहा, "किसी भी मैच में जीत हासिल करना सुखद एहसास होता है, लेकिन भारत में जीत बेहद खास है। यह टीम की जीत है। हम अपनी ताकत पर टिके रहे। कोच का भी शुक्रिया करना चाहता हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और अपना गेम खेलो। इसका असर प्रदर्शन पर दिखा। सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एक टीम के तौर पर और व्यक्तिगत रूप से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम देखते हैं कि हम कहां बेहतर हो सकते हैं और अपना बेस्ट देते हैं।"
गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका एक समय 6 विकेट 246 रन पर खो चुकी थी। वहां से टीम को 489 तक पहुंचाने में मार्को जानसेन की अहम भूमिका रही। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने 93 रन की पारी खेली। इसके अलावा, उन्होंने भारत की पहली पारी में 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी के लिए मौका नहीं मिला, लेकिन भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया।