Mulani’s unbeaten 88 and Kotian’s 53 propel India A to 288/8 (Image Source: IANS)
India A:
अनंतपुर, 12 सितंबर (आईएएनएस) शम्स मुलानी की नाबाद 88 रनों की पारी और उनके मुंबई के साथी तनुश कोटियन के 53 रनों की बदौलत भारत ए ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में गुरुवार को ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम "ए" ग्राउंड पर भारत डी के खिलाफ 82 ओवर में 288/8 का स्कोर बनाया।