सनराइजर्स हैदराबाद 59 रन की अच्छी शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन ही बना सका।
अनिकेत वर्मा ने आखिर ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदों पर दो छक्के जमाते हुए मात्र आठ गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाकर हैदराबाद को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी ओवर में पेट कमिंस ने भी एक छक्का मारा जिससे अंतिम ओवर में कुल 22 रन बने और हैदराबाद एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया।
शुरुआत में स्पंजी बाउंस जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद अपने टैंपलेट को बरकरार नहीं रख पाई, लेकिन यह अच्छी बात रही कि ओपनिंग अर्धशतकीय साझेदारी हो गई। हालांकि अभिषेक शर्मा और इशान किशन बहुत जल्दी आउट हो गए और मध्य क्रम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाने को तरसते रहे। यह ताे अंत के ओवरों में अनिकेत वर्मा ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और उनका साथ दिया पैट कमिंस ने। इसकी वजह से टीम पांच विकेट पर 162 रन बनाने में कामयाब रही।