आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के हाथों चार विकेट से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने अपनी बल्लेबाजों से कहा है कि उन्हें अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने की और कोशिश करनी चाहिए।
वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद की टीम पिच की प्रकृति को समझ नहीं पाई और सिर्फ 162 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस ने यह लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर लिया। इससे यह साफ हो गया कि इस सीजन में सनराइजर्स अब तक अपने घर हैदराबाद से बाहर कोई भी मैच नहीं जीत सकी है।
विटोरी ने कहा, “मुझे लगता है कोई भी टीम पिच पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं रख सकती। थोड़ा भाग्य भी होता है कि आपको कैसी पिच मिले। लेकिन हमें खुद में सुधार करना होगा और हालात के अनुसार खेलना होगा। हमें पता है कि चेन्नई या कभी-कभी अहमदाबाद जैसी जगहों पर ऐसी परिस्थितियां मिलती हैं। हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हर जगह बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम खुद को इसके अनुसार तैयार करें। हमने कोशिश की, लेकिन बीच के ओवरों में खेल बहुत कठिन हो गया था।”