आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और मुंबई इंडियंस (एमआई) की भिड़ंत होगी। वानखेड़े में हार झेलने के बाद अब एसआरएच कोशिश करेगी कि अपने घर में एमआई से बदला लिया जाए। एमआई ने जहां लगातार अपने पिछले तीन मैच जीते हैं तो वहीं एसआरएच को पूरे सीजन में केवल दो जीत मिली है। आइए जानते हैं आंकड़ों के लिहाज से इस मैच में क्या खास रहने वाला है।
हैदराबाद में एसआरएच के पास होती है विध्वंसक तिकड़ी
आईपीएल में हैदराबाद के घरेलू मैदान पर एसआरएच के लिए अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की तिकड़ी बेहद प्रभावशाली साबित हुई है। इन तीनों बल्लेबाजों ने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ लेते हुए लगातार मैच-विनिंग प्रदर्शन किए हैं। अभिषेक ने हैदराबाद में 18 पारियों में 32.1 की औसत और शानदार 208 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।