Mumbai : IPL Match between Delhi Capitals and Mumbai Indians (Image Source: IANS)
IPL 2024 Updates: टिम डेविड (नाबाद 45) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39) ने आखिरी 5 ओवरों में गजब की आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैप्टिल्स के खिलाफ आईपीएल के 20वें मैच में रविवार को 5 विकेट पर 234 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
दिल्ली का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई की पारी के अंत तक जाते जाते सही साबित नहीं हुआ। डेविड और शेफर्ड ने आखिरी पांच ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए कुल 96 रन बटोरे। डेविड ने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन में 2 चौके और 4 छक्के लगाए, जबकि शेफर्ड ने मात्र 10 गेंदों में नाबाद 39 रन में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
शेफर्ड ने एनरिक नार्किया के पारी के आखिरी ओवर में चार छक्के और दो चौके उड़ाते हुए कुल 32 रन बटोरे, जिससे यह इस टूर्नामेंट का सबसे महंगा ओवर बन गया।