Mumbai Indians WPL: डब्ल्यूपीएल की पहली चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई ) खेल के तीनों विभागों में आक्रामक रूख़ अपनाना चाहती है। टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स चाहती हैं कि उनकी खिलाड़ी निडर होकर खेलें, जिससे घरेलू दर्शकों के सामने उनकी टीम तीन सालों में दूसरी बार ख़िताब जीत सके।
डब्ल्यूपीएल के आने वाले संस्करण के लिए एमआई ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जी कमलिनी, ऑलराउंडर्स नेडिन डी क्लर्क, अक्षिता महेश्वरी और संस्कृति गुप्ता को टीम में लाया है। इसमें से सिर्फ़ डी क्लर्क ही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और उनकी उम्र 25 साल से अधिक है।
एडवर्ड्स ने मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, "एमआई में जो भी खिलाड़ी आता है, उसे पता होता है कि उनसे क्या अपेक्षा की जा रही है। हम चाहते हैं कि गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग तीनों के दौरान हम आक्रामक रूख़ अपनाए। हमें पता है कि हमारी मज़बूती क्या है। हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी निडरता से खेले और खेल का लुत्फ़ उठाए। जब खिलाड़ी चेहरे पर मुस्कान लेकर खेलता है, तो इससे मुझे और झूलन (गोस्वामी, गेंदबाज़ी कोच और मेंटॉर) को ख़ुशी मिलती है।"