Mumbai: New Zealand's players during a practice session ahead of the ICC Men's Cricket World Cup (Image Source: IANS)
Cricket World Cup:
क्राइस्टचर्च, 20 जनवरी (आईएएनएस) न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिचेल को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के आगामी पांचवें टी-20 मैच से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उनके स्थान पर रचिन रवींद्र को टीम में शामिल किया गया है।