First ODI Match Between India: आईपीएल 2024 में हर्षित राणा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, सपनों की एक अलग ही उड़ान भरते हैं, जो फ़िलहाल क्रिकेट रूपी ब्रह्मांड में पूरे मौज से अपनी धुरी तय कर रहा है। लगभग तीन महीनों के अंतराल में हर्षित सभी फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में पहले उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया और इंग्लैंड की टीम के भारतीय दौरे पर उन्हें पहले टी20 और अब वनडे में भी डेब्यू करने का मौक़ा मिल गया। अपने डेब्यू पर उन्होंने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और पहले वनडे में भारत को चार विकेट से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि उनका वनडे डेब्यू उतना आसान नहीं था। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में उनके साथ रहे फ़िल सॉल्ट ने वनडे में हर्षित का स्वागत काफ़ी आक्रामक अंदाज़ में किया। उनके स्पैल के तीसरे ओवर में सॉल्ट ने तीन सिक्सर और दो चौके लगाए। उस ओवर में हर्षित ने कुल 26 रन दिए। इस परिस्थिति में किसी भी युवा गेंदबाज़ का आत्मविश्वास डगमगा सकता है लेकिन हर्षित को पता था कि उन्हें क्या करना है और जब वे अपने दूसरे स्पैल में आए तो एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर मैच में इंग्लैंड को बैकफ़ुट पर धकेल दिया।
मैच के बाद प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी इस वापसी के बारे में कहा, "क्रिकेट में ऐसे उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं। मैं बस अपने फोकस को नहीं खोना चाहता था और कोशिश थी कि मैं जहां गेंद डालना चाह रहा हूं, वहीं डालूं। पहले स्पैल मैं जिस तरह की गेंदबाज़ी करना चाह रहा था, दूसरे स्पैल में भी उन्हीं लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहा था। मैंने कुछ अलग करने का प्रयास नहीं किया। उसी कारण से बाद में मुझे विकेट भी मिला।"