New Chandigarh: IPL 2025- PBKS VS RR (Image Source: IANS)
PBKS VS RR: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स पर राजस्थान रॉयल्स की 50 रनों की जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेना टीम को शुरुआत से ही बढ़त दिलाने और मैदान पर सभी को ऊर्जा देने में अहम भूमिका निभाता है।
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैचों में आर्चर ने बिना विकेट लिए क्रमशः 76 और 33 रन दिए। लेकिन आर्चर ने गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स पर आरआर की जीत में 1-13 के स्पैल से खुद को भुनाया।
शनिवार को मुल्लांपुर में आर्चर ने अपने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को पहले ओवर में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता किया और फिर अर्शदीप सिंह को आउट करके आरआर को पंजाब के खिलाफ 3-25 के प्रभावशाली स्पैल से जीत दिलाई।