New Delhi: IPL 2025- DC vs GT (Image Source: IANS)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच संजय बांगड़ ने गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स पर 10 विकेट की जीत के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन की निरंतर रन बनाने की क्षमता पर आश्चर्य जताया। बांगड़ ने गिल की परिपक्वता और सुदर्शन के शॉट चयन की भी तारीफ की।
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाजों कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन 19 ओवर में ही 205 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। साई सुदर्शन 108 तो गिल 93 पर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन में अपने -अपने 600 रन पूरे किए और ऑरेंज कैप की सूची में शामिल शीर्ष दो खिलाड़ी हैं।
गिल और सुदर्शन की जोड़ी आईपीएल इतिहास की ऐसी दूसरी जोड़ी है जिनके नाम दो बार 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी का कीर्तिमान है। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स भी ऐसा कर चुके हैं।