New Delhi: आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगा। दोनों टीमें इस सीजन पहले ही एक बार चेपॉक में आमने-सामने हो चुकी हैं, जहां आरसीबी ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक में सीएसके को हराया था। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सीएसके की टीम इस बार हिसाब चुकता करने का पूरा प्रयास करेगी। आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
सीएसके के बल्लेबाजों को हेजलवु़ड से सावधान रहना होगा
आरसीबी के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड इस सीजन में नई गेंद से बेहद असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और 12.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में वह 7.2 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट ले चुके हैं, जो कि उन्हें इस सीजन में 1-6 ओवर के दौरान दूसरा सबसे किफायती गेंदबाज बनाता है - सिर्फ संदीप शर्मा (6.8) उनसे बेहतर हैं। हेजलवुड शुरुआत, मिडिल ओवर और डेथ ओवरों तीनों फेज में विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में सात विकेट लेने के अलावा उन्होंने मिडिल ओवर में पांच और डेथ ओवरों के दौरान छह विकेट लिए हैं।